लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बुधवार को बिना भनक दिए विकास क्षेत्र फूलबेहड़ के चार परिषदीय विद्यालयों दुर्गापुर, बन्नी और कुसमौरीमें अचानक जा पहुंचीं। जहां पढ़ाई और मिड-डे मील का जायजा लिया गया, वहीं मिली लापरवाही पर सहायक अध्यापिका को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, डीपीआरओ विशाल सिंह, बीडीओ फूलबेहड़ सुमित कुमार सिंह मौजूद रहे। सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में तहरी मेन्यू के मुताबिक पक रही थी, मगर 40 पंजीकृत बच्चों में सिर्फ 18 ही मौजूद थे। डीएम ने अभिभावकों से संपर्क कर उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। छात्र राहुल से किताब पढ़वाकर रीडिंग स्किल परखी और टेबल सुनाने वाले बच्चों को टॉफी व चॉकलेट देकर उत्साहित किया। संविलियन विद्यालय बन्नी में निरीक्षण के दौरान 272 में से महज...