प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता।तहसील के औचक निरीक्षण में डीएम संजीव रंजन को हर कदम पर खामियां मिलीं। अभिलेखागार में फटी, पुरानी फाइलें बिखरी मिलीं, जनसुनवाई और सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण की पोल भी खुली। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न पटल के कर्मचारियों को सुधार करने का निर्देश दिया। कहा कि मत्स्य पालन के लिए जो पैसा आता है, उसका वेरीफिकेशन करा लिया जाए। एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया कि बीडीओ से समन्वय बनाकर तालाब और खेल मैदानों के कार्य मे तेजी लाएं। इस दौरान सीआरओ राकेश गुप्ता, सहायक जिला सूचना अधिकारी सविता यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। खबर-नीरज

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...