गंगापार, नवम्बर 16 -- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे नायब तहसीलदार मेजा को कई बूथों पर सन्नाटा मिला। इन बूथों पर लगाये गए, बीएलओ सहित अन्य कर्मचारी नहीं मिले। जिसकी रिपोर्ट नायब तहसीलदार द्वारा एसडीएम सहित अन्य को भेज दी गई। मतदाता पुनिरीक्षण का कार्य इस समय जोरों पर है। रविवार को तहसील क्षेत्र के 339 बूथों पर बीएलओ को बैठकर एप के माध्यम से एसआईआर पत्र वितरण करना था। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसे देखते हुए, नायब तहसीलदार सबसे पहले नवीन मण्डी मेजारोड स्थित बूथों पर पहुंचे तो वहां कोई मौजूद नहीं मिला। इसके बाद वह अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय खानपुर पहुंचे तो वहां बीएलओ सहित अन्य कर्मचारी कार्य में लगे हुए थे। यहां निरीक्षण के बाद वह जूनियर हाईस्कूल कोटहा पहुंचे तो वहां भी ता...