मधुबनी, जुलाई 30 -- बेनीपट्टी। सीएस हरेंद्र कुमार ने बेनीपट्टी में आधा दर्जन स्वास्थ्य उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कई उपस्वास्थ्य केंद्र बंद पाये गये तो एक दर्जन के करीब चिकित्सक, जीएनएम,एएनएम अनुपस्थि पाये गये। सीएस ने अनुपस्थित रहे कर्मियों का वेतन रोक कर पीएचसी प्रभारी बेनीपट्टी को निर्देशित कर सभी से स्पष्टीकरण पूछकर दो दिनों में अपने मंतव्य के साथ जमा करने को निर्देशित किया है। निरीक्षण में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसैठ में आयुष चिकित्सक विनय पिप्पल एवं जीएनएम अनुपस्थित पाये गये। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर चानपुरा में एएनएम नमिता कुमारी अनुपस्थित पायीं गयीं। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवनगर में सभी चिकित्सक एवं जीएनएम राधा कुमारी, देवेंद्र सिंह,सीएचओ नीतू कुमारी, एएनएम अनुपस्थित पाये गये। बृज बिहारी औषधालय माधोपु...