मधुबनी, नवम्बर 24 -- लदनियां । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दो दिन पूर्व हथिसारा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई। इस बाबत प्रभारी बीईओ अमितेश कुमार ने एचएम से स्पष्टीकरण पूछा है। प्रेषित पत्र के अनुसार अधोहस्ताक्षरी से पूर्वानुमति लिए बिना ही एचएम समेत शिक्षक कीर्तन कुमार सिंह व रंजन पंडित अनुपस्थित पाए गए थे। छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई थी। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहने की स्थिति में वेतन स्थगित रखने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...