मुजफ्फर नगर, मई 2 -- उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री व प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने शुक्रवार को तहसील पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई। आवास पर चल रहे दफ्तर व फरियादियों की लगातार मिल रही शिकायत पर प्रभारी मंत्री तहसीलदार पर भड़क गए। मंत्री ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए हैं। इसके बाद मंत्री ने टबिटा फाटक पर बने रहे रेलवे स्टेशन के निर्माणधीन का निरीक्षण किया। रतनपुरी के रायपुर नंगली गांव में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। शुक्रवार को प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर तहसील में औचक निरीक्षण को पहुंचे। मंत्री के साथ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कंडावर, एडीएम नरेन्द्र बहादुर, ए...