एटा, नवम्बर 11 -- प्रेरणा ऐप के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 6 से 11 नवंबर के मध्य किए गए औचक निरीक्षण में 19 शिक्षक, शिक्षिकायें, प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक अनुपस्थित मिले। बीएसए दिनेश कुमार ने औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने वालों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। प्रेरणा ऐप से किये गये औचक निरीक्षण में ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के ग्राम जिरसमी स्थित स्कूल में मानपाल, सोनिया कुमारी, दरिगपुर विद्यालय में शिक्षामित्र निर्मला कुमारी अनुपस्थित मिले। ब्लॉक निधौलीकलां में मोहब्बतपुर विद्यालय में सहायक अध्यापक अनिवेश कांत, वरिगवां विद्यालय में शिक्षामित्र पिंकी, कपरेटा विद्यालय में शिक्षामित्र प्रेमलता अनुपस्थित मिली। ब्लॉक जलेसर में मुईउददीनपुर विद्यालय में शिक्ष...