मिर्जापुर, फरवरी 19 -- जिगना, हिंदुस्तान संवाद । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी नदिनी अंतर्गत जोपा गाँव में अवैध बालू खनन की लगातार शिकायत पर बुधवार को खान विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। टीम के सामने ही बालू लदी नौका व ट्रैक्टर ट्राली सहित खनन व परिवहन माफिया भाग निकले। इस दौरान वर्दीधारी हाथ बांधे खड़े रहे। खान निरीक्षक लक्ष्मीशंकर एवं बृजेश गौतम ने पुलिस टीम के साथ जोपा गाँव में गंगा की तराई में पहुँच गए। कदम दर कदम गहरे गड्ढे देखकर खान निरीक्षकों ने अपना माथा पीट लिया। आंखों के सामने से बालू लदी नौका मध्य धारा की ओर चली गई। रुकने का इशारा करने पर नौका चालक व खनन कार्य में लगे मजदूर बदजुबानी करते हुए गंगा के उस पार चले गए। आरोप है कि इलाकाई पुलिस व वन विभाग के अधिकारी अवैध खनन व परिवहन के मामले में मुंह फेर लेते हैं। खान निरी...