गढ़वा, अगस्त 25 -- कांडी, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देश पर खाद की किल्लत को लेकर जिला के सभी खाद-बीज भंडार में लगातार छापेमारी अभियान जारी है। उसी कड़ी में प्रखंड मुख्यालय स्थित आयुष खाद-बीज भंडार में रविवार को एसडीएम संजय कुमार ने निरीक्षण किया। जांच के क्रम में दुकान के पीछे स्थित दुकानदार अरुण कुमार के चाचा द्वारिका प्रसाद साह के घर में 225 से अधिक यूरिया खाद बैग देखा गया। एसडीएम ने दुकानदार से वहां रखे यूरिया खाद बैग के संबंध में जानकारी ली पर दुकानदार ने सवाल का संतोजनक जबाब नहीं दिया। उक्त संबंध में एसडीएम ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उक्त दुकान में विसंगतियां हैं। उन्हें शक हुआ। जब पीछे गए तो एक कमरे में पीली-पीली बोरियां दिखीं। अनुमान भी सही निकला। एसडीएम द्वारा पूछे जाने पर दुकानदार संतोषजनक जबाब नहीं दिया। उक्त कारण वहां सी...