मिर्जापुर, जून 15 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के नदिनी चौकी अंतर्गत जोपा गांव में रविवार की सुबह पांच बजे गंगा की तराई में औचक छापेमारी में अधिकारियों ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़कर सीज कर दिया। छापेमारी से खनन व परिवहन माफियाओं में हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र,खान अधिकारी जितेंद्र सिंह दलबल के साथ गंगा की तराई में धमक पड़े। अधिकारियों को देखते ही बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चालक भाग निकला। ट्राली सहित ट्रैक्टर को किनारे करने के लिए दो जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया। खान विभाग के बड़े बाबू ट्रैक्टर चलाकर गैपुरा पुलिस चौकी तक ले गए। एसडीएम ने बताया कि जोपा एवं कछुआ सैंक्चुअरी गोगांव में बालू के अवैध खनन व परिवहन की लगातार शिकायत मिल रही है। खनिज अधिनियम के तहत बालू लदा ट्रैक्टर ट्राल...