चंदौली, दिसम्बर 31 -- सकलडीहा। चतुर्भुजपुर स्थित औघड़ संत लालता गिरी उर्फ डगरिया सरकार की 21वीं पुण्यतिथि पर अखंड भजन कीर्तन और भंडारा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, एमएलसी आशुतोष सिन्हा और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू कार्यक्रम में पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इस मौके पर भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में भक्तिमय गीतों को सुनने के लिये सुबह से लोगों की भीड़ जुटा रहा। इसके पूर्व अंखड रामायण कथा का आयोजन किया गया। भजन कीर्तन के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी नंद मुरारी यादव चाखन, राजउजागिर गोंड, प्रधान अरविंद यादव, सिंटू, अश्वनी श्रीवास्तव, नंदलाल सिंह यादव, नामवर, विजेन्द्र यादव, राजेश मोदनवाल, बैकुंठ, संतोष चौरसिया, प्रवीण जायसवाल, अन्नू जायसवाल मौ...