मेरठ, जुलाई 6 -- औघड़नाथ मंदिर में शनिवार को मंदिर समिति सदस्यों ने बैठक आयोजित कर शिवरात्रि की तैयारी को लेकर चर्चा की। 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन मास और मदिर में शिवरात्रि पर भगवान शिव के जलाभिषेक को लेकर मंदिर समिति द्वारा मंदिर में बैरिकेडिंग, खोया-पाया केंद्र, मंदिर के अंदर और बाहर रंग बिरंगी लाइट से सजावट, पानी की व्यवस्था, प्रशासनिक कैंप के साथ प्रसाद के स्टाल लगाए जाएंगे। मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंघल ने बताया कि 21, 22 और 23 जुलाई को मंदिर में शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। 22 और 23 जुलाई को पूरी रात मंदिर खुला रहेगा। शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति की ओर से मंदिर के बाहर गंगाजल की व्यवस्था रहेगी। बैठक में अमरीश अग्रवाल, ब्रजभूषण गुप्ता, धीरेंद्र सिंघल, अतुल कुमार, अशोक चौधरी...