मेरठ, अगस्त 18 -- मेरठ। औघड़नाथ मंदिर परिसर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में रविवार को जन्माष्टमी के साथ-साथ नंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नंद उत्सव मनाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। फूल बंगले में लगे पालने में बाल गोपाल को झुलाने के लिए होड़ लगी रही। महिलाओं ने बधाई गीत गाए। भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की। भजन-कीर्तन और प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने जय राधे, जय कृष्ण के भजन गाए गए। औघड़नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल ने बताया कि शनिवार को मंदिर में जन्मोत्सव के बाद रविवार को मंदिर में नंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में शाम से रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। विधि-विधान से श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को पालने में झुलाया। झांकियों में बाल गोपाल की बाल लीलाओं का मंचन किया गया। गांधी ...