मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ। औघड़नाथ मंदिर पर सावन में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी। इसके लिए डीएम और एसएसपी ने शनिवार को मंदिर कार्यालय पर समिति सदस्यों के साथ मीटिंग कर प्लानिंग तैयार की। मीटिंग से पहले डीएम-एसएसपी ने महादेव को जलाभिषेक किया। मीटिंग में बताया गया कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम मंदिर में प्रथम तल पर बनाया जा रहा है। मंदिर समिति द्वारा पुलिस कैंप मंदिर पर ही बनाया जा रहा है और पूछताछ काउंटर भी बनाया जाएगा। 11 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होने के कारण फोर्स की तैनाती रहेगी और यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस लगाई जाएगी। सावन और शिवरात्रि की तैयारियों को लेकर डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा शनिवार सुबह 10.30 बजे बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। यहां बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर समिति सदस्यों के साथ दोनों अधिकारियों ने मीटिंग...