मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ, संवाददाता। शहर में महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और सुख समृद्धि की कामना की। प्राचीन बाबा औघड़नाथ मंदिर में सुबह चार बजे आरती के बाद जलाभिषेक शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। पूरे दिन मंदिर परिसर शिव के जयकारों से गूंजता रहा। औघड़नाथ मंदिर पर श्रद्धालओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। मंदिर समिति के सदस्य और पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने में लगे रहे। जलाभिषेक के लिए मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की एक किलोमीटर से अधिक लंबी कतार रही। हाथों में पूजा की थाली लिए श्रद्धालु कतार में लगकर अपने नम्बर आने का इंतजार करते रहे। नम्बर आने पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में विधि विधान से भगवान शिव का जलाभिष...