मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ। औघड़नाथ मंदिर और पुरा महादेव मंदिर की सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडों की टीम लगाई जाएगी। दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को व्यवस्था बनाने में लगाया जाएगा। सुरक्षा का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मंदिरों को रखा गया है। इन सीसीटीवी कैमरों को पुलिस-प्रशासनिक अफसर अपने मोबाइल पर भी देख सकेंगे और नजर रख सकेंगे। इसके अलावा रूट डायवर्जन प्लान, कंटीजेंसी प्लान, जोन-सेक्टर व्यवस्था का प्लान भी तैयार किया गया है। सोशल मीडिया पर निगरानी और कार्रवाई के लिए अलग से टीम को लगाया गया है। कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि पर जलाभिषेक को लेकर शासन से विशेष चौकसी बरतने का आदेश मिला है। मेरठ के औघड़नाथ मंदिर और बागपत के पुरा महादेव मंदिर की सुरक्षा एटीएस कमांडों करेंगे। शिवरात्रि से चार दिन पहले ही द...