अलीगढ़, जुलाई 3 -- n किसान नेता से मोबाइल पर हुई गरमा गरमी की ऑडियो हो रही वायरल n विधायक द्वारा अकराबाद व छर्रा को तहसील बनाने का दिया गया है आश्वासन n शासन द्वारा अकराबाद को तहसील बनाने के संबन्ध में मांगी गयी है रिपोर्ट n अकराबाद को तहसील बनाने का विरोध कर रही है छर्रा की जनता अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विधायक: अपनी औकात में रहो, दिमाग खराब मत करो, मर जाओगे नहीं तो, सही कह रहा हूं... किसान: हमने वोट दियो है, हमारी औकात नहीं है... यह लाइनें बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक ऑडियो क्लिप की है। करीब एक मिनट 16 की इस ऑडियो में दो लोगों के मध्य अकराबाद-छर्रा को तहसील बनाए जाने की मांग पर गरमा-गरमी हो रही है। ऑडियो छर्रा विधायक ठा. रविन्द्र पाल सिंह व अकराबाद के नानऊ के एक किसान अशोक ठाकुर के मध्य मोबाइल पर हुई बातचीत का है। अकराबाद व छर्...