गिरडीह, अगस्त 7 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के औंरा में लगनेवाले साप्ताहिक हाट का मैदान बहुत जल्द चकाचक नजर आएगा। साप्ताहिक हाट मैदान को पैभर ब्लॉक से संवारा जा रहा है। इसके लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। साप्ताहिक हाट को हाट मैदान में व्यवस्थित करने के लिए इसे संवारा जा रहा है। इसके पूर्व हाट मैदान को जेसीबी मशीन लगाकर समतल किया गया था। इसके बाद अब मैदान में पैभर ब्लॉक बिछाया जा रहा है। पैभर ब्लॉक बिछने के बाद हाट मैदान न सिर्फ चकाचक दिखने लगेगा बल्कि दुकानदारों को यहां दुकान लगाने और खरीदारों को खरीदारी में भी सहूलियत होगी। पैभर ब्लॉक बिछाने के कार्य तेजी से चल रहा है। अगले सप्ताह तक पैभर ब्लॉक बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हिन्दुस्तान की खबर ने बदल दी तस्वीर : लोकप्रिय अखबार दैनिक हिन्दुस्तान में छपी एक खबर ने औंरा साप...