गुमला, सितम्बर 20 -- गुमला, प्रतिनिधि। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर शुक्रवार को डुमरी प्रखंड के औंरापाट गांव में जिला उद्यान पदाधिकारी,जेएसएलपीएस के बीपीएम व प्रदान की टीम ने किसानों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों की आय वृद्धि और पोषण सुरक्षा से जुड़े विषयों पर से चर्चा हुई। मौके पर पदाधिकारियों ने औंरापाट में आबाद आदिम जनजाति के लोगों ओल की खेती,गृह वाटिका, सब्जी उत्पादन और मशरूम की खेती के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि गृह वाटिका और पोर्टेबल नर्सरी से न केवल पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी,बल्कि पोषण संतुलन और स्वास्थ्य में भी लाभ मिलेगा। मशरूम उत्पादन को आय का सशक्त साधन बताया गया,वहीं ओल और सब्जी की खेती से बाजार की अच्छी मांग पूरी की जा सकती है। आदिम जनजाति किसानों ने इन विषयों में रुचि दिखाई और तकनीकी जानकारी प्राप्त...