फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अगैती आलू मेें किसानो को जोर का झटका लगा है। जो उम्मीद किसान अगैती आलू से लगाये थे वह टूट रही है। शुरुआती दौर में ही आलू के भाव औंधे मुंह गिर गये हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है। मंगलवाार को भी आलू के रेट में कोई इजाफा नही हुआ। आवक भी 500 पैकेट रही। जनपद में अच्छे मुनाफे की आस में किसानों ने इस बार भी बहुतायत में अगैती आलू की बुवाई की थी। पिछली बार की तरह इस बार भी उन्हें उम्मीद थी कि भाव ठीक ठाक रहेगा, पर शुरुआती दौर से ही आलू के भाव ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। बिक्री सीजन के पहले दिन ही सातनपुर मंडी में आलू का रेट कोई खास नही रहा। उम्मीद जतायी जा रही थी कि दो तीन दिन में रेट सही आ जाएंगे पर रेट 500 के ईद गिर्द ही घूम रहे हैं। मंगलवाार को मंडी में 500 पैकेट की आवक रही इसमें 421 से ...