गंगापार, अगस्त 5 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा विकास खंड क्षेत्र स्थित औंता के प्राचीन हनुमान मंदिर में मंगलवार को बुढ़वा मंगल मेले का आयोजन किया गया। यह मेला पिछले सैकड़ों वर्षों से अनवरत लगता चला आ रहा है। मंगलवार को सुबह से ही क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हनुमान मंदिर पर जमा हो गई। मंदिर में श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर महावीर बजरंगबली का पूजन अर्चन किया। पूजा अर्चन करने के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर लगी दुकानों से जमकर खरीदारी की। औंता गांव निवासी ब्लॉक प्रमुख उरुवा आरती गौतम पत्नी प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू गौतम के प्रस्ताव पर मंदिर के सामने बने आकर्षक अटल अमृत सरोवर के चारों ओर घूमकर मेले में आये लोगों ने खूब मस्ती की। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मेले का देख रेख और आयोजन बजरंग संकीर्तन मंडल के विकास गौतम, मानिकचंद मि...