बेगुसराय, अगस्त 8 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। औंटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल पर हाथीदह रेलवे जंक्शन के ऊपर बनी दूसरे लेन के आरओबी से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। उक्त आरओबी चालू हो जाने से वाहन चालकों को ब्रिज पर लगने वाले जाम की समस्या निजात मिल गयी है। विदित हो कि सिक्सलेन सड़क पुल पर औंटा की तरफ हाथीदह जंक्शन के ऊपर एक तरफ पूर्वी छोर के आरओबी से ही वन-वे व्यवस्था से वाहनों का आवागमन पिछले दो माह से हो रहा था। अब आरओबी की पश्चिम साइड दूसरी लेन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद उस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाने से वाहन चालकों को औंटा से सिमरिया तक कही भी जाम में फंसना नहीं पड़ता है। विदित हो कि लंबे इंतजार के बाद औटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल से सभी वाहनों का आवागमन तीन जून 2025 से शुरू हुआ था। दूसरी ओर नेशनल हाइवे 31 पर फोरलेन सड़...