बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- औंगारी धाम में 20 लाख की लागत से बन रहा डीलक्स शौचालय, छठ व्रतियों को मिलेगी सुविधा मुंबई के एसरिष्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ने की पहल, 50 सोलर लाइटें भी लगाई जाएंगी एकंगरसराय, निज संवाददाता। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा से पहले एकंगरसराय के प्रसिद्ध औंगारी धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात तैयार हो रही है। मुंबई स्थित एसरिष्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से यहां 20 लाख रुपये की लागत से एक आधुनिक और डीलक्स शौचालय परिसर का निर्माण कराया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य छठ पूजा के दौरान यहां जुटने वाले लाखों व्रतियों और श्रद्धालुओं को स्वच्छ और बेहतर सुविधा प्रदान करना है। क्या-क्या होंगी सुविधाएं: ट्रस्टी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने बताया कि इस नए शौचालय परिसर में कुल 24 सीटें होंगी। इसके अलावा, वृद्धों और दिव्यां...