बिहारशरीफ, जून 1 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। सूर्यनगरी औंगारी धाम में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर भगवान से आर्शीवाद मांगा। तालाब में डुबकी लगाने व पूजा करने के लिए आपाधापी मची रही। भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस की तैनात की गयी। औंगारी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष रामभूषण दयाल, उपाध्यक्ष बीएन यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं के बीच निशुल्क शर्बत का वितरण किया गया। मौके पर अशोक यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...