बिहारशरीफ, मई 18 -- औंगारी धाम में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, 312 लोगों की हुई जांच 62 लोगों में मिली रक्तचाप व मधुमेह की बीमारी चिकित्सकों ने पौष्टिक खान पान और रोजाना व्यायाम करने की दी सलाह फोटो : हेल्थ कैंप : एकंगरसराय के औंगारी धाम में रविवार को कैंप में लोगों की स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के ऐतिहासिक धार्मिक सूर्य नगरी औंगारी धाम में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगा। इसमें चिकित्सकों ने 312 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। जांच में 62 लोगों में रक्तचाप व मधुमेह की बीमारी मिली। पटना इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के शल्य चिकित्सक डॉ. निखिल चौधरी ने लोगों को जंक व पैक्ड फूड नहीं लेने व पौष्टिक खान पान करने को कहा। साथ ही रोजाना कुछ देर व्यायाम या हल्के फुल्के शारीरिक श्रम करने की सलाह दी। यह शिविर औं...