सीधी, जुलाई 7 -- मध्य प्रदेश के सीधी जिले की दो प्रेग्नेंट महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रेग्नेंट यूट्यूबर लीला साहू कहती है- ओ सांसद जी, जब आपमें रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया। दरअसल पूरा मामला कच्ची सड़क को पक्की बनाने से जुड़ा हुआ है, जिसकी शिकायत भरी वीडियो बनाकर लीला साहू ने शेयर की है। अब इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है। खराब सड़क को लेकर यूट्यूबर लीला साहू ने सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा से वादाखिलाफी का आरोप लगाया। वीडियो में लीला साहू ने कहा- ओ सांसद जी, जब आपमें रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया? पहले बता दिया होता, तो मैं बड़े नेताओं से मिलती। नितिन गडकरी जी से मिलती, नरेंद्र मोदी जी से मिलती। उनसे मिलती तो अर्जी देती। हम बता दे...