उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल व सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन से लेकर प्रशिक्षण शुरू कराए जाने तक की समय सीमा को बढ़ा दिया है। भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक, युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए ऑनलाइन के लिए पूर्व से निर्धारित 14 जुलाई से समय बढ़ाकर 21 जुलाई कर दिया गया है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी ने बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के पोर्टल obccomputertraining.upsdc.gov.in ...