औरैया, नवम्बर 19 -- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने बेरोजगार पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारंभ होने तक की अवधि को बढ़ा दिया है। अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए पोर्टल 20 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक अभ्यर्थियों के लिए खुला हुआ है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बीरपाल ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ओ-लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए समय-सारिणी में संशोधन किया गया है। विभाग ने बेरोजगार पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारंभ होने ...