बस्ती, जून 20 -- बस्ती। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़े वर्ग के इण्टमीडिएट उर्त्तीण बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित 'ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए समय सारिणी जारी की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लालजी यादव ने दी। उन्होंने बताया कि समय सारिणी के अनुसार प्रशिक्षण के लिए पात्र आवेदकों को आनलाइन आवेदन पत्र निर्धारित वेबसाइट http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर 14 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने के बाद हार्डकापी समस्त संलग्नकों के साथ कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी बस्ती में जमा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...