कौशाम्बी, जून 17 -- पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक, युवतियों को 'ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने की तिथि 14 जून से 14 जुलाई निर्धारित की गई है। जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से इच्छुक युवक, युवती ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने के बाद ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रिंट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों सहित कार्यालय जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...