बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं। एक वर्षीय ओ-लेवल तथा तीन माह के सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के निशुल्क कोर्स के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार 20 नंवबर से एक दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदनकर्ता backwardwelfare.up.nic.in तथा obccomputertraining.upsdc.gov.in पर उपलब्ध द्वितीय चरण के आवेदन पत्र को भरकर ऑनलाइन जमा करें। इसके बाद आवेदक अपने ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट लेकर आवश्यक प्रपत्र आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, हाईस्कूल अथवा इण्टर की शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति संलग्न करते हुए एक दिसंबर तक कार्यालय में जमा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...