अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अलीगढ़। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि अन्य पिछड़े वर्ग के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों को ओ-लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर द्वितीय चरण के लिए चार दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृति को छह दिसंबर तक करें आवेदन अलीगढ़। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्कप्रतिपूर्ति को ऑनलाइन आवेदन 06 दिसंबर को कर सकते हैं। समय सारिणी scholarship.up.gov.in वेबसाइट पर है। विकास भवन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय कमरा नं0 07 में अधिक जानकारी ली जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...