नई दिल्ली, जनवरी 10 -- शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर के सामने आने के बाद फैंस स्टार कास्ट से काफी इम्प्रेस हैं और शाहिद कपूर की तारीफ कर रहे हैं। टीजर में एक सीन की बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। लोग ये सीन देखकर हैरान है। दरअसल, टीजर में फरीदा जलाल एक जगह गाली देती नजर आ रही हैं। लोग कह रहे हैं कि कभी सपने में नहीं सोचा था कि फरीदा जलाल गाली देंगी।क्या है फरीदा जलाल का डायलोग? टीजर में फरीदा जलाल का डायलोग है जिसे सुनकर सोशल मीडिया हैरान है। फरीदा जलाल कहती हैं- 'इश्क में आशिक तर जाए तो रोमियो, मर जाए तो चू*** (गाली)।'टीजर देखें क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स टीजर में दिखाए इस डायलोग की बहुत चर्चा हो रही है। यूट्यूब पर टीजर के नीचे एक यूजर ने लिखा- इन्होंने फरीदा जलाल से गाली बुलवा दी.पिक्चर तो देखने वाली ...