बागपत, मई 14 -- जनपद बागपत की ग्राम पंचायतों में वाटर कूलर की खरीद में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच की चपेट में ग्राम ओढ़ापुर आया, जहां वाटर कूलर की कीमत रिकॉर्ड में डेढ़ से दो लाख रुपये दर्शाई गई, जबकि उसकी असल बाजार कीमत केवल 15 हजार रुपये निकली। इसके बाद डीएम और डीपीआरओ ने प्रधान और सचिव पर शिकंजा कस दिया है। बता दें कि मामला राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के तहत वाटर कूलर की आपूर्ति से जुड़ा है। योजना के अंतर्गत जनपद की 244 ग्राम पंचायतों में वाटर कूलर लगाए जाने थे, जिसका ठेका कृष्णा इंटरप्राइजेज को दिया गया। डीडीओ अखिलेश चौबे की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि वाटर कूलर की कीमत लगभग 15 हजार रुपए तक है। इस खुलासे के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। डीएम अस्मिता लाल ने संबंधित ग्राम प्रधानों को और डीपीआरओ अरुण अत्री ने पंचाय...