चक्रधरपुर, अक्टूबर 29 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न हुई मोंथा चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश और ओड़िशा में कहर बरपा रही है। इसके प्रभाव से आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के दक्षिण तटीय ईलाकों के जिलों में जहां तेज हवा तूफान के साथ बारिश शुरु हो गई हैं। वहीं इसका प्रभाव झारखंड के कुछ हिस्सों में देखने को मिला है। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अंचल में मोंथा चक्रवाती तूफान के प्रभाव से रुक रुक कर बारिश हो रहा है। आज बिहार का लोक पर्व छठ के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पण करने के चंद घंटो के बाद चक्रधपुर शहरी अंचल में जमकर बारिश शुरु हो गया जिसको लेकर लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। दिन भर रुक रुक कर बारिश हो रही है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। बारिश होने और रुकने का सिलसिला जारी है। भुवनेशवर बंगलुरु एक्सप...