भागलपुर, जनवरी 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता उत्तर-पश्चिम भारत में समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 130 नॉट की रफ्तार से चल रही जेट स्ट्रीम ने भागलपुर समेत पूरे बिहार के मौसम का मिजाज सर्द कर दिया है। इस पर हिमालय से आ रही सर्द पछुआ हवा ने ठंड से कंपा दिया है। बीती रात में जहां ओस में रात भीगी तो वहीं सुबह में छाए घने कोहरे ने शहर को भिगो दिया। पूर्वाह्न 11 बजे तक बदरी के छांव के तले बही सर्द पछुआ हवा ने लोगों को ठिठुरा दिया तो वहीं दोपहर में खिली धूप ने लोगों को राहत दी। हालांकि दिन ढलते ही एक बार फिर शहर कोल्ड कर्फ्यू के आगोश में समा गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो सोमवार को भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी। बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 2.7 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 1...