भागलपुर, फरवरी 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार की रात में जहां ओस पड़ी तो वहीं सुबह में घना कोहरा छाया रहा। सूरज निकला तो सुबह नौ बजे तक कोहरा छंट गया और दिन में धूप का रंग और चटक हो गया। मौसम के इस बदलाव के कारण जहां दिन का पारा सामान्य तापमान से अधिक हो गया है तो वहीं रात का तापमान अब भी सामान्य से नीचे पर बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो तीन को सक्रिय हो रहे मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण छह फरवरी से जिले का मौसम एक बार फिर से सर्द होगा, जो कि दस फरवरी तक ऐसे ही बना रहेगा। एक डिसे उछला रात का पारा, दिन के तापमान में 0.7 डिसे की बढ़ोतरी बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.7 डिग्री सेल्सियस चढ़ा तो वहीं रात का पारा एक डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। रविवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सि...