पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया जिला डिस्ट्रिक लीग के तहत डीएसए ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में ओसीसी ने आरएनसीसी को 4 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। आरएनसीसी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरएनसीसी की टीम ने 23.3 ओवर में 210 रन का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में प्रीतम ने शानदार प्रर्दशन किया। शानदार शतक लगाते हुए 103 रन की दमदार पारी खेली। उनके अलावा आनंद ने 49 रन और प्रिंस ने 23 रन का योगदान दिया। ओसीसी की ओर से गेंदबाजी में शिवम ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि अब्दुल कैफ और सौरभ ने 2-2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओसीसी की टीम ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 24 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में ...