शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- शाहजहांपुर। राज्य कर विभाग शनिवार को व्यापारियों के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जीएसटी के नोडल अधिकारी प्रवेश तोमर ने बताया कि यह कार्यक्रम शाम तीन बजे ऑर्डिनेंस क्लब ओसीएफ में होगा। इसमें व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन, कर दायित्व, पंजीकरण और राजस्व वृद्धि के बारे में जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राज्य कर विभाग के अधिकारी सीधे व्यापारियों से संवाद करेंगे और उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...