शाहजहांपुर, मार्च 3 -- शाहजहांपुर। मुखबिर की सूचना पर सदर बाजार पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। सदर पुलिस को रविवार दोपहर मुखबिर ने सूचना दी कि ओसीएफ रामलीला मैदान के पास एक व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ खड़ा है। पुलिस ने फौरन ही मौके और जाकर वहां से निगोही थाने के सातवां खुर्द निवासी शातिर अभियुक्त राहुल वर्मा को 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश अग्रिम कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...