शाहजहांपुर, मई 12 -- जनपद में कैंट स्थित ओसीएफ रामलीला मैदान व खिरनीबाग रामलीला मैदान में बड़े स्तर पर नुमाइश मेले के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में थी, लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच टकराव के दृष्टिगत सुरक्षा दृष्टि से जिला प्रशासन ने ओसीएफ व खिरनीबाग रामलीला मैदान में लगी नुमाइश की अनुमति पर रोक लगा दी है। नुमाइश शुभारंभ के लिए मंत्री का कार्यक्रम भी जारी हो गया और शुभारंभ निमंत्रण कार्ड भी बटने लगे थे कि अचानक प्रशासन ने नुमाइश की अनुमति को रोक दिया है। इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि अभी नुमाइश आयोजन के लिए रोक लगा दी गई है। तीन चार दिन के बाद अनुमति को लेकर निर्णय लिया जाएगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...