बलरामपुर, अगस्त 3 -- बालरामपुर, संवाददाता। सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में ओशियन डे के अवसर पर किंडरगार्टन के बच्चों के लिए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को समुद्री जीवन के प्रति जागरूक करना एवं रंगों व रचनात्मकता के माध्यम से सीखने के अनुभव को मजेदार बनाना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के नृत्य से की गई। जिसमें बच्चों ने चक धूम धूम, बेबी शार्क व ब्लू है पानी पानी जैसे गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों के जोश और उत्साह ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पेपर प्लेट से सुंदर मछलियां बनाकर बबल शीट की मदद से चमकदार स्टार फिश तैयार की। इन गतिविधियों ने बच्चों की कलात्मकता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा मिला। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए बच्च...