बागपत, अगस्त 6 -- क्षेत्र के ओसिक्का गांव में पानी की निकासी बाधित होने से मुख्य मार्ग पर जल भराव व कीचड़ फैला हुआ है। जिससे ग्रामीणों व आसपास के अन्य गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जल भराव से निजात दिलाए जाने की मांग की है। खंड विकास क्षेत्र बड़ौत के गांव ओसिक्का में जल भराव व कच्चा रास्ता होने के चलते कीचड़ जमा हो जाने से भीषण स्थिति बनी हुई है। जिससे चलते ग्रामीणों को आवागमन में विशेष परेशानी उठानी पड़ रही है। यही नहीं किसानों को भी खेतों से चारा लाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव का यह मार्ग दोझा, बाम, हिलवाड़ी सहित अन्य गांवों को भी आपस में जोड़ता है जिसके चलते अन्य गांव के लोगों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा समाजसेवियों द्वारा भी इस मार्ग के फोटो वीडियो सोशल मीडि...