कौशाम्बी, जनवरी 15 -- मंझनपुर, संवाददाता। ओसा स्थित श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में गुरुवार को समरसता भोज व नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सदियों से हमारी पीढ़ियां प्रकृति प्रेमी रही हैं। उसी से सम्बंधित हमारी पूजा पद्धतियां भी हैं। समरसता भोज के बावत कहा कि जब तक हम समाज के हर स्तर पर सामाजिक भेदभाव को समाप्त नहीं करेंगे तब तक सामाजिक एकता की स्थापना नहीं की जा सकती है। इस मौके पर पूर्व सांसद व विद्यालय प्रबंधक विनोद सोनकर ने कहा कि समाज के निचले पायदान पर खड़े अभिभावकों के बच्चों को कान्वेंट विद्यालयों जैसी भौतिक संसाधनों से परिपूर्ण शिक्षा दिलाना उनका उद्देश्य है। इस मौके पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए रंगारंग कार्यक्रम ने दर्शको...