कौशाम्बी, अक्टूबर 29 -- मंझनपुर। नवीन मंडी ओसा के व्यापारियों से मंगलवार की शाम को डेरा पर के युवकों से मारपीट हो गई थी। आरोप है कि डेरा पर के युवकों ने मंडी में घुसकर व्यापारियों को जमकर पीटा था। इससे आक्रोशित व्यापारियों ने शाम से ही मंडी का गेट बंद कर दिया था। बुधवार को हंगामा करते हुए व्यापारियों ने चक्काजाम किया। किसी तरह पुलिस ने समझा-बुझाकर केस दर्ज किया। इसके बाद मंडी का गेट खुला। नवीन मंडी ओसा में टेनशाहआलमाबाद निवासी अनुज कुमार आढ़ती है। अनुज कुमार का आरोप है कि उसकी कार मंडी गेट के सामने खड़ी थी। मंगलवार की शाम को डेरापर के युवकों ने ईट मारकर शीशा तोड़ दिया। विरोध करने पर अभद्रता की गई। इस दौरान मारपीट भी हुई। भागकर वह अपने साथियों के साथ मंडी के अंदर चला गया। डेरा पर के दर्जनों युवकों ने एक घंटे बाद मंडी के भीतर हमला बोल दिया। व्...