पटना, दिसम्बर 1 -- बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन एक अलग तस्वीर देखने को मिली। जब शपथ ग्रहण के बाद नीतीश सरकार में मंत्री और चैनपुर से जदयू विधायक जमा खान राजद विधायक ओसामा शहाब से हाथ मिलाते दिखे। इस दौरान उन्होने घर आने का न्यौता भी दिया। और कहा कि वे उनके छोटे भाई की तरह है। सदन के जितने भी सदस्य हैं, सभी हमारे भाई हैं, फिर चाहे वे विपक्ष के हों, या पक्ष के हों। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि अगर रघुनाथपुर की कोई समस्या लेकर ओसामा शहाब उनके पास आते हैं, तो वे जरूर सुनेंगे। हमारे नेता नीतीश कुमार सबके विकास और उत्थान की बात करते हैं। कोई भेदभाव नहीं करते। आपको बता दें बाहुबली और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के ओसामा शहाब बेटे हैं। उन्होने भी आज ही विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली है। राजद के टिकट पर सीवान की रघुनाथपुर सीट...