सीवान, नवम्बर 15 -- हसनपुरा। दरौंदा विधान सभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह व रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी ओसामा शहाब के जीत के बाद समर्थकों ने जश्न मनाया। समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। चुनाव का परिणाम जानने के लिए लोग सुबह आठ बजने का प्रतीक्षा करते रहे। आठ बजते ही लोग टेलीविजन के पास चिपक कर राज्य भर के रुझान देखा। पूरे दिन हार जीत का सिलसिला चलता रहा। दोपहर के बाद अपने प्रत्याशी का जीत सुनिश्चित होते ही समर्थकों के चेहरे खिल उठे। मोबाइल से एक दूसरे को जीत की बधाई दी। कहा कि दारौंदा से एनडीए व रघुनाथपुर से महागठबंधन प्रत्याशी की जीत जनता की जीत है‌।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...