नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- पूर्व सीआईए अधिकारी जॉन किरियाकौ ने अल-कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि लादेन तोरा बोरा पहाड़ियों से महिला के भेष में भाग निकला था, जो 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों के बाद अमेरिका के लिए मोस्ट वांटेड आतंकवादी था। किरियाकौ 15 साल तक CIA में थे और पाकिस्तान में आतंकवाद-रोधी अभियानों के प्रमुख रहे। एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'हमें नहीं पता था कि सेंट्रल कमांड के कमांडर का ट्रांसलेटर वास्तव में अल-कायदा का गुर्गा था, जिसने अमेरिकी सेना में घुसपैठ की थी।' यह भी पढ़ें- यूक्रेन युद्ध का अंत नजदीक? जल्द हो सकता है समझौता, पुतिन के करीबी ने दिए संकेत पूर्व सीआईए अधिकारी ने कहा, 'आपको याद होगा, हमने अफगानिस्तान पर बमबारी शुरू करने से पहले एक महीने से अधिक इंतजार किय...