नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- अमेरिका ने साल 2019 में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन लॉन्च कर दिया था। यह एक जासूसी ऑपरेशन था। जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने उनके आसपास रिकॉर्डिंग डिवाइसेज लगाई जानी थीं। पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को ढेर करने में अहम भूमिका निभाने वाली टीम को ही इस ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। हालांकि यह मिशन कामयाब नहीं हो पाया। न्ययॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक की आम नागरिकों की मौत के बाद ऑपरेशन को खत्म कर दिया गया। अब इस मिशन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने भी हैरानी जताई है। पत्रकारों ने जब इस मिशन का जिक्र किया तो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इससे पहले उन्होंने भी इसके बारे में कभी नहीं सुना। जानकारी के मुताबिक यह मिशन बहुत खतरनाक था। ऐसे में इसके लिए राष्ट्रपति से इजाजत लेना भी जरूरी था। हालांकि ऐ...