लखनऊ, मई 31 -- कानपुर रोड स्थित ओशो नगर में ट्रांसफार्मर रखने के विरोध में शनिवार को लोगों ने हंगामा किया। उग्र भीड़ ने लाठी-डंडा लेकर बिजलीकर्मियों को दौड़ा लिया। बवाल बढ़ने पर जेई ने पुलिस को बुलाया। करीब एक घंटे तक चले बवाल के बाद लोग शांत हुए ट्रांसफार्मर रखने के लिए पोल लगाने का काम शुरू हुआ। बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए लेसा ने न्यू आलमबाग उपकेंद्र के ओशो नगर में 250 केवीए ट्रांसफार्मर रखने के लिए चबूतरा बना दिया। शनिवार को डबल पोल लगाने का काम शुरू हुआ। इस दौरान लाठी-डंडा लेकर लोग पहुंच गये और हंगामा करने लगे। बवाल बढ़ने पर लोगों ने बिजलीकर्मियों को दौड़ा लिया। इससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र भीड़ को शांत कराया। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि ट्रांसफार्मर रखने से शॉर्...